Pages

Friday 20 February 2015

ढलती आयु में सेक्स पॉवर बनाये रखने वाले नुस्खे

योवनावस्था में काम का वेग जितना रहता है, उतना वेग आगे के समय में नहीं रह पाता |

दरअसल सेक्स पॉवर शारीरिक शक्ति पर निर्भर करती है जो बुढ़ापे की ओर बढ़ते शरीर में कम होने लगती है |

आयुर्वेदाचार्यो ने इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए बाजीकरण ओषधियों का प्रावधान किया है, इन ओषधियों का सेवन हर विवाहित व्यक्ति को साल में सर्दियों के ३-४ महीने तक अवशय करते रहना चाहिए ताकि सालभर तक सेक्स पॉवर बनी रहे खासकर ४० साल के बाद तो विशेष उपयोगी रहती है , बाजीकारक ओषधियां|

बाजीकारक ओषधियां तो बहुत है लेकिन यहॉ कुछ आसान ओषधियां की जानकारी दी जा रही है ......

* असगंध के ५ गराम चूरन को सुबह - शाम घी , शहद, ओर मिश्री में मिलाकर सेवन करें

*असगंध , सफेद मूसली, काली मूसली ५००-५०० ग्राम लेकर कूट पीस कर रखें

दस गुना दूध मे इसे पकायें ओर निरंतर चलाते रहे , ताकि दूध या ओषधि जलने न पायें

जब दूध खोवा सा हो जाए तब उसे उतारकर छाया में सुखा दे, सूख जाने पर बराबर की मिश्री मिलाकर अमृतवान में भर दें ओर उसका मूंह बांधकर रख दें

इस मिश्रण की २०-३० गराम मात्रा खाकर दूध पीयें 

डाँ.ए.एस.चीमाँ, पंजाब,मोबाइल-   +91-84273-55696

Friday 9 January 2015

दन्त मंजन

आज हम आप सबको ऐसा दन्त मंजन बनाने की विधि दे रहे है दन्त में किसी भी पर्कार की शिकायत सहज ही आप स्वयं ठीक कर सकते है और आप अपने दाँतो को सुरक्षित रख सकते है ! यह एक ऐसा दन्त मंजन है जिसको बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर आयु का मनुष्य इस्तेमाल कर सकते है इसके गुणों का आप स्वयं एक दूसरे से बखान करोगे ये परीक्षित है मेरा भी खुद कई लोगों पर आजमाया हुआ नुस्खा है बहुत से लोगों ने स्याम इस दन्त मंजन की मुझसे तारीफ की है ठंडा या गर्म लगने पर ये दन्त मंजन काम करता है ,किसी भी पर्कार का गन्दा पानी मशुद्धों से बहार निकलने में ये दन्त मंजन चमतकार करता है .पायरिया को ये दन्त मंजन जड़ से समाप्त कर देता है ,अगर मशुढ़े कमजोर हो गए हो तो इस दन्त मंजन को  आजमाएं.

--१० ग्राम --बड़ी इलायची के बीज 
१० ग्राम -लवंग -----
१० ग्राम ---दाल चीनी 
१० ग्राम ---काली मिर्च --
 १० ग्राम नौशदर 
१० ग्राम भुनी हुयी फिटकरी --
३० ग्राम कला नमक न होने पर इसके जगह पर सफ़ेद या शिंदे नमक भी ले सकते हो 

इन सबको कूट पीस करले इसको और अच्छा करने के लिए माजूफल भी मिला सकते हो इससे इसकी क्वालिटी बढ़ जाएगी और अंत में कपूर की टिक्की पेश कर इसमें मिक्स करके छान कर एक सीसी जिसमे हवा प्रवेश न कर सके रख ले अगर किसी को दांत में ठंडा या गर्म लग रहा हो या फिर दांत में दर्द हो तो ३ बार से ६ बार दन्त मंजन करने से ठीक हो जायेगा.

शराब पीने की आदत ( Habit of Drinking )

शराब पीने की आदत अगर किसी व्यक्ति को पड़ जाये तो वह न केवल उसका, बल्कि उसके परिवार का जीवन बरबाद कर देती है। यह एक बहुत बड़ी बुराई है जो शराबी मनुष्य के साथ-साथ परिवार समाज देश को भी खोखला कर रही है। इस बुराई से छुटकारा पाने के लिये होमियोपैथिक मे इसका उपचार इस प्रकार है।

1. एवेना सैटाइवा Q - यह दवा दस-दस बूँद की मात्रा में आधे कप पानी में मिलाकर प्रतिदिन चार बार लेनी चाहिये। इस दवा को तीन चार महिने लगातार दें।

2. सिलेनियम 30 - इसकी 3-3 बूँद दवा चौथाई कप पानी में मिलाकर दिन मे तीन बार ले या इसकी मीठी गोलियाँ बनवाकर 5-6 गोली दिन में तीन बार चूसे। इस दवा को तीन सप्ताह देकर बन्द कर दें।
दवा नंबर 1 व दवा नंबर 2 दोनो बारी बारी से लें ( अर्थात् पहले नंबर 1 दो घण्टे बाद नंबर 2)

3. सल्फर 200 - इस दवा की एक मात्रा यानि तीन बूँद दवा चौथाई कप पानी मे मिलाकर या होमियोपैथिक विक्रेता से गोलियाँ बनवाकर 5-6 गोली सुबह खाली पेट चूसें। इसे सप्ताह मे सिर्फ एक बार लें और 5-6 सप्ताह लें ।

शरीरक ताकत के लिए

आजकल, आपने देखा होगा, नौ-जवान भी मुरझाये मुरझाये रहते हैं, थकावट, उच्च-रक्तचाप,
मानसिक चिंताएं, कमज़ोरी, अलसायापन, आलस, कांतिहीन चेहरा, फूला हुआ शरीर परन्तु जान नहीं, पैदल चल नहीं सकते, और जो मित्र विवाहित हैं, वो शारीरिक कमज़ोरी महसूस करते हैं, दाम्पत्य-जीवन का आनंद पूर्ण रूप से नहीं ले पाते, बस यूँ मानिये कि किसी तरह से समझौता किये जा रहे हैं, ये प्रयोग उनके लिए राम-बाण है! 
आप एक बार प्रयोग किये!
फिर बताइये!
किसी भी औषधि विक्रेता से आप सौ ग्राम गोखरू ले लीजिये, दस से बीस रपये के बीच मिल जायेंगे, यदि न मिलें तो ये गाँव इत्यादि में भरपूर रूप से मिलते हैं, बस वो सुखाने पड़ेंगे, वैसे औषधि विक्रेता से मिल जायेंगे अवश्य ही! 
अब आप इन सौ ग्राम गोखरू को साफ़ कर लें, झाड़ लें कपडे से, ताकि मिट्टी न बचे, आप धो भी सकते हैं, अब इनको पीस लीजिये, चाहे तो मिक्सर में ही पीस लीजिये, जब बारीक चूर्ण की तरह से हो जाएँ, तो एक तवे पर चार चम्मच देसी घी खौला लीजिये, और इन पिसे हुए गोखरू में डाल लीजिये, जब घी ठंडा हो जाए तो अब इस घी को मिला लीजिये इस चूर्ण में, और किसी डिब्बे में रख लीजिये, अब रोज रात को आधा चम्मच ये लीजिये, और आधा कप गुनगुने दूध के साथ इसका सेवन करें, सोने से पहले, एक हफ्ते में अपनी रंगत और ताक़त देखिये! दाम्पत्य जीवन में जो लम्हों का होता था, अब दस गुना बढ़ जाएगा! शरीर में ताक़त, चेहरे में कांति, अलसायापन ख़तम, स्फूर्ति, चुस्ती और चहकने लगोगे! उम्र भले ही कोई हो! करके देखिये! ये वाजीकारक का एक अहम् नुस्खा है! लाभ मिले तो धन्यवाद कहिये!! बिना नागा, अर्थात कोई 
भी दिन खाली न जाए! अब चाहे व्रत हो अथवा स्वास्थय ही खराब हो!

बौनापन दूर करने के कुछ उपाए /लम्बाई बढ़ाने के लिए


उम्र के अनुसार अगर शरीर की लम्बाई न बढ़े तो हम उसे कद का छोटा होना या बौनापन कहते हैं। यह एक ऐसा रोग है जिसमें मनुष्य की मानसिक क्रिया उम्र के अनुसार ही ठीक रहती है लेकिन उसके शरीर का विकास ठीक से नहीं हो पाता जिसके कारण उसका शरीर छोटा रह जाता है।
कारण : बौनापन अक्सर वंशानुगत होता है।यदि किसी के माता-पिता में यह रोग हो तो उसके बच्चों में यह रोग होने की पूरी संभावना होती है।
चनसुर (चन्द्रशेखर, चिन्द्रका): शरीर की ऊंचाई (लम्बाई) बढ़ाने के लिये चनसुर 2.5 से 10 ग्राम प्रतिदिन सेवन करने से लम्बाई बढ़ती है। 
चनसूर के बीजों का चूर्ण बनाकर दूध के साथ मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करने से शरीर की लम्बाई में वृद्धि होती है। 
 अमर बेल (पीले धागे) : किसी पेड़ से अमर बेल उतारकर, छाया में सुखाकर एवं चूर्ण बनाकर रखें। इसे 1 से 3 ग्राम चूर्ण शहद के साथ मिलाकर प्रतिदिन लेने से कद बढ़ता है।

Tuesday 6 January 2015

ब्लड प्रेशर (Blood Pressure)

परिचय
आजकल की रोजाना की दिनचर्या में ब्लडप्रेशर (रक्तचाप) की बात होना एक आम बात हो गई है। ब्लडप्रेशर के कारण संभोग शक्ति में भी काफी कमजोरी आ जाती है। ह्रदय से धमनियों के द्वारा हर समय रक्त संचार होता रहता है। एक सही व स्वस्थ व्यक्ति का उच्च रक्तचाप 100 से 140 तथा निम्न रक्तचाप 60 से 90 के बीच में होना चाहिए।
दिमागी परेशानी, अधिक गुस्सा, दुख, अधिक मेहनत न करना तथा अधिक तेल-चटपटे मसालेदार चीजों का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से भी ब्लड प्रेशर के रोग की शिकायत हो जाती है। तथा इसके विपरीत शराब, तंबाकू या ध्रूमपान आदि का ज्यादा सेवन किया जाता है तो ब्लड प्रेशर की समस्या ओर अधिक मात्रा में बढ सकती है। एक खोज से पता चला है कि ब्लड प्रेशर की वजह से संभोग करने में रुचि न होना, बहुत जल्द वीर्य पतन तथा नपुंसकता (नामर्दी) भी हो सकता है। ब्लड प्रेशर की शिकायत बहुत लंबे समय तक होने तक दिल का दौरा भी पड़ सकता है।
सेक्स के समय ब्लड प्रेशर-
ब्लडप्रेशर हर समय एक समान नहीं रह सकता है। दिमागी परेशानी, अधिक गुस्सा करने, भयभीत रहने एंव कठिन परिश्रम करने से भी ब्लड प्रेशर कुछ-कुछ बढ़ जाता है। संभोग करते समय शरीर के खून की गति में तेजी से संचार होता रहता है। सेक्स करते समय ह्रदय की गति 70-80 से बढ़कर 100-120 तक पहुंच जाती है लेकिन चरम सीमा तक पहुंचते-पहुंचते 130-160 के आसपास पहुंच जाती है। संभोग करते समय सेक्स करने वाली स्त्री को भी ज्यादा से ज्यादा खून की आवश्यकता होती है। इसलिए ह्रदय की गति और ब्लड प्रेशर भी बहुत अधिक बढ़ जाता है।
ब्लडप्रेशर पर नियंत्रण–
ब्लडप्रेशर के रोगी को कई प्रकार से सेक्स की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उच्च रक्तचाप से पीड़ित लंबे समय से रोगी को संभोग करने में मन न लगना, वीर्य का जल्दी गिरना तथा नामर्दी की समस्या दिखाई देने लगती है। उच्च रक्तचाप के वेग को रोकने के लिए मरीज को अपने पूरे दिन की देख-रेख तथा खाने-पीने के बारे में बदलाव करना बहुत ही आवश्यक है। उच्च रक्तचाप का रोगी जब संभोग करता है तो उसका उच्च रक्तचाप बहुत अधिक मात्रा में हो जाता है। इस वजह से उसे ह्रदय का रोग, एंजाइना या लकवा होने की शिकायत हो सकती है।
अगर उच्च रक्तचाप का रोगी बीड़ी-सिगरेट, शराब तथा पान-तंबाकू का इस्तेमाल बहुत अधिक करता है तो उसे ये सभी पदार्थ तुरंत ही बंद कर देने चाहिए। उन्हें हमेशा तरल पदार्थ ही लेने चाहिए। वसा एवं चर्बी युक्त खाने का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नमक का इस्तेमाल खाने में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जरुरत के अनुसार योग और आसन करना चाहिए। उच्च रक्तचाप के लोग जिन दवाईयों का प्रयोग करते है वह दवाईयां भी सेक्स शक्ति को नुकसान पहुचा सकती है। इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
ब्लड प्रेशर की औषधिः
उच्च रक्तचाप को सही करने के लिए जो दवाईयां प्रयोग की जाती है वे सेक्स पावर को प्रभावित करती है। इटली के आविष्कारक के अनुसार उच्च रक्तचाप को कंट्रोल में करने के लिए प्रयोग में लाने वाली औषधि एटेनोलोल एंव लिसिनोप्रिल के इस्तेमाल करने से पुरुषों की सेक्स शक्ति और शरीर में बहुत अधिक कमजोरी आ जाती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पेशाब की मात्रा बढ़ाने वाली दवाईयां भी अधिकतर सेक्स शक्ति को कम कर देती है। परंतु उच्च रक्तचाप में प्रयोग में आने वाली काप्टोप्रिल जैसी दवाईयां सेक्स पावर को आकर्षित नहीं करती है। अगर उच्च रक्तचाप की गोलियां लेने से सेक्स शक्ति में कमी आती हो तो आप शीघ्र ही किसी अच्छे डाक्टर से सलाह ले सकते.
-Krishankumar Dawer

Saturday 3 January 2015

बवासीर (Piles or Haemorrhoids)

परिचय
Symbol Photo
गुदाद्वार के अंत में जो शिराएं होती है उनमें सूजन आ जाने या बढ़ जाने को ही बवासीर कहते हैं। जब यह शिराएं सूज या बढ़ जाती है तब मस्सा या बलि कहते हैं। गुदाद्वार की इन शिराओं में सूजन गुदा के अंदर या बाहर हो सकती है। गुदा के अंदर की सूजन या मस्सों को अंतर्बलि कहते हैं और बाहर की सूजन या मस्सों को बहिर्बलि कहते हैं।
जब बवासीर में एक मस्से की शिरा सूज जाती है तो उसे बवासीर की एक मस्सा कहते हैं तथा जब दो शिरायें सूज जाती है तो उसे बवासीर के दो मस्सें कहते हैं। कभी-कभी शिराएं सूजकर अंगूर के गुच्छे के समान हो जाती हैं तो उसके बवासीर के कई मस्सें कहते हैं। इस प्रकार के लक्षण स्त्रियों में अधिकतर गर्भावस्था के समय में नज़र आती है।
बवासीर दो प्रकार की होती है
खूनी बवासीर :- अंदर की बवासीर से खून निकलता है इसलिए इसे खूनी बवासीर कहते हैं।
बादी-बवासीर :- बाहर की बवासीर में दर्द तो होता है लेकिन उनसे खून नहीं निकलता है इसलिए इसे बादी-बवासीर कहते हैं।

बवासीर रोग होने का कारण :-
  • मलत्याग करते समय में अधिक जोर लगाकर मलत्याग करना।
  • बार-बार दस्त लाने वाली दवाईयों का सेवन करना।
  • उत्तेजक पदार्थों का अधिक सेवन करना।
  • कोलाइटिस के कारण से दस्त लग जाना।
  • शराब का अधिक मात्रा में सेवन करना।
  • पेचिश रोग कई बार होना।
  • निम्नस्तरीय चिकनाई रहित खुराक लेना।
  • घुड़सवारी करना।
  • गर्भावस्था के समय में अधिक कष्ट होना तथा इस समय में कमर पर अधिक कपड़ें का दबाव रखना।
  • रात के समय में अधिक जागना।
  • मूत्र त्याग करने के लिए अधिक जोर लगना।
  • पेशाब करते समय अधिक काखना।
  • मूत्र मार्ग में संकोचन होना या पुरुष ग्रंथि का कोई रोग होना।
  • मलाशय का कैंसर होना।
  • ठंडे पदार्थ, भींगी घास या खूब मुलायम चीज पर अधिक बैठे रहना।
  • अधिक मिर्च-मसालेदार भोजन का सेवन करना।
  • अधिक कब्ज की समस्या होना।
  • वंशानुगत रोग या यकृत रोग होना।
  • शारीरिक कार्य बिल्कुल न करना।
  • खूनी बवासीर को ठीक करने के लिए औषधियों का प्रयोग :-
ऐकोनाइट :-
बवासीर रोग होने पर चमकीला लाल खून निकले, उस खून में गर्मी महसूस हो, बवासीर में सुई की तरह चुभन हो तो रोग का उपचार करने के लिए ऐकोनाइट औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।
बवासीर रोग से पीड़ित रोगी को बुखार भी हो जाता है और इसके साथ ही बेचैनी होती है, मस्सों में तेज दर्द होता है और गर्मी भी महसूस होती है, मस्से से श्लेष्मा या खून निकतला है। इस प्रकार के लक्षण होने पर रोग को ठीक करने के लिए ऐकोन की 3x मात्रा का प्रयोग करना उचित होता है।

हमेमेलिस :
खूनी बवासीर से पीड़ित रोगी के मस्सों से काला खून बह रहा हो, इसमें रोगी को हल्का-हल्का दर्द महसूस होता है, खून अधिक मात्रा में निकलता है, गुदा में तपकन महसूस होती है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हैमेमेलिस औषधि के मूलार्क या 6 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।

नक्स वोमिका तथा सल्फर :
खूनी बवासीर को ठीक करने के लिए महीने में एक बार सल्फर की 1M मात्रा सेवन करके नक्स वोमिका की 30 शक्ति प्रतिदिन 3 बार सेवन करना चाहिए। जब सल्फर औषधि का प्रयोग रोग को ठीक करने के लिए करें तब इसके दो दिन पहले और पीछे कोई भी औषधि का प्रयोग न करें। ऐसा करने से दो-तीन महीने में ही आराम मिल जाता है।

डोलिकोस (म्युक्युना) :-
खूनी बवासीर रोग को ठीक करने के लिए डोलिकोस औषधि के मूलार्क का एक बूंद कुछ दिनों तक दो-तीन बार प्रतिदिन सेवन करने से लाभ मिलता है। इसके प्रभाव से कुछ ही दिन में बवासीर के मस्सों में से खून आना बंद हो जाता है।

फिकस रिलिजिओसा :
खूनी बवासीर को ठीक करने में डोलिकोस औषधि से लाभ न मिले तो फिकस रिलिजिओसा औषधि के मूलार्क की निम्न-शक्ति का प्रयोग करें, इससे लाभ मिलेगा।
फॉस्फोरस :-
खूनी बवासीर से पीड़ित रोगी जब मलत्याग करता है तो हर बार मलत्याग होने के बाद खून की पिचकारी सी छूटती है। ऐसे रोगी के इस रोग का उपचार करने के लिए फॉस्फोरस औषधि की 30 शक्ति की मात्रा का उपयोग करना लाभकारी होता है। किसी भी अंग से खून आने पर इस औषधि से उपचार करना लाभदायक होता है।
बादी बवासीर को ठीक करने के लिए औषधियों का प्रयोग :-
एस्क्युलस औषधि की 3 शक्ति का प्रयोग खुश्क या बादी बवासीर रोग को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। खुश्की के कारण से रोगी को ऐसा महसूस होता है कि गुदा में छोटे-छोटे तिनके ठुसे पड़ें हैं। इस प्रकार की बवासीर होने पर इसमें से खून भी निकलता है, साधारण तौर पर खून नहीं आता है, गुदा में जलन होने के साथ दर्द होता है। इस बवासीर से पीड़ित रोगी का उपचार करने के लिए एस्क्युलस औषधि का उपयोग करना चाहिए
बादी बवासीर में जब अशुद्ध-रक्त द्वारा शिराओं में सूजन होकर मस्से बन जाएं तब इस अवस्था में रोग को ठीक करने के लिए एस्क्युलस औषधि उपयोगी होती है।

कोलिनसोनिया :
बादी बवासीर रोग से पीड़ित रोगी को अपने गुदाद्वार में ऐसा महसूस होता है कि जैसे इसमें तिनके ठुसे पड़े हैं और चुभन होती है। इसके साथ ही रोगी को कब्ज की समस्या रहती है, कब्ज के कारण से मलत्याग होता ही नहीं। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए कोलिनसोनिया की 30 शक्ति का उपयोग किया जा सकता है।

रस टॉक्स :
बादी बवासीर से पीड़ित रोगी जब मलत्याग करता है तो बवासीर के मस्से बाहर निकल आते हैं, कमर में दर्द होता है और गुदा पर बोझ महसूस होता है। ऐसा लगता है कि कोई चीज बाहर निकलने को जोर मार रही हो। इस प्रकार के लक्षण होने पर रोग को ठीक करने के लिए रस टॉक्स औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।

म्यूरियेटिक ऐसिड :-
मस्से नीले रंग का होना, मस्सों को छूने से दर्द होना, बिस्तर पर चादर का स्पर्श भी सहन न होना, मस्सों को गर्म पानी से धोने पर आराम मिलना आदि लक्षण बादी बवासीर रोग से पीड़ित रोगी में हो तो उसके के रोग को ठीक करने के लिए म्यूरियेटिक ऐसिड औषधि की 3 शक्ति का उपयोग करने से फायदा मिलता है। यह बच्चों के बवासीर रोग को ठीक करने में भी उपयोगी है।

इग्नेशिया :-
बादी बवासीर रोग से पीड़ित रोगी में इस प्रकार के लक्षण हों जैसे- गुदाद्वार पर दबाव और बोझ बना रहना, बैठे तथा खड़े होने पर बवासीर में दर्द होना, चलने-फिरने से दर्द न होना या कम होना, मलत्याग करने पर जोर लगाने से कांच निकल आना, गुदा में जलन तथा दर्द होना, पतले दस्त होने पर भी गुदा में जलन होना, गुदा के अंदर से ऊपर तक दर्द होना आदि। ऐसे रोगी के इस रोग को ठीक करने के लिए इग्नेशिया औषधि की 200 शक्ति का सेवन करने से अधिक लाभ मिलता है।

नक्स :-
कब्ज की शिकायत होने के साथ ही बादी बवासीर होने पर रोग को ठीक करने के लिए नक्स औषधि की 30 शक्ति का उपयोग करना चाहिए

शक्ति में वृद्धि

ये नुस्खे ना केवल यौन शक्ति बढ़ा सकते हैं बल्कि इनके प्रयोग से शारीरिक शक्ति और सुंदरता में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

-इमली के बीज दूध में कुछ देर पकाकर और उसका छिलका उतारकर सफेद गिरी को बारीक पीस लें और घी में भून लें। इसके बाद समान मात्रा में मिश्री मिलाकर रख लें। इसे प्रात: एवं शाम को 5-5 ग्राम दूध के साथ सेवन करने से यौन क्षमता में इजाफा होता है।

-100- ग्राम उड़द, 100 ग्राम गेहूं का आटा और पिप्पली चूर्ण लेकर उसमें 600 ग्राम शक्कर की चाशनी और सूखे मेवे मिलाकर लड्डू बनाएं। इसे 30-40 ग्राम की मात्रा में लेकर हर रोज रात को सोने से पहले खाकर ऊपर से दूध पीएं। इसे खाने से सेक्स संबंधी सभी शिकायतें दूर हो जाती हैं और शारीरिक शक्ति बढ़ती है।


- प्याज को सलाद, सब्जी या अन्य व्यंजन के रूप में सेवन करने से सेक्स की कमजोरी और महिलाओं की माहवारी की अनियमितता दूर होती है।

- पेठे का मुरब्बा बनाकर सुबह-शाम सेवन करने से कामशक्ति बढ़ती है या फिर पेठे के बीज का चूर्ण बनाकर 3-5 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से भी लाभ होता है।

- सेक्स संबंधी सभी विकारों के लिए सिंघाड़े का सेवन रामबाण औषधि है। 5-10 ग्राम सिंघाड़े के आटे को दूध में पकाकर सुबह-शाम सेवन करने सेक्सुअल प्रॉब्लम्स दूर होती हैं। इसका नियमित सेवन सेक्स टॉनिक का काम करता है।

- 100 ग्राम हल्की भुनी अलसी, 50-50 ग्राम सफेद मूसली, सोंठ व अश्वगंधा लेकर बारीक चूर्ण बना लें। 10-10 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम इसका दूध के साथ सेवन करें। इससे शारीरिक शक्ति बढ़ती है।

- 100 ग्राम अलसी चूर्ण, 50 ग्राम अश्वगंधा और 100 ग्राम मिश्री चूर्ण लेकर किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें। 10-15 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम दूध या पानी अथवा चाय के साथ इसका सेवन करें। यह मिश्रण यौन शक्तिवर्धक और दुर्बलतानाशक है। -

Friday 2 January 2015

संगयहूद ( हजरुलयहूद) d

संगयहूद ( हजरुलयहूद) पिष्टी 

इसको बेर पत्थर भी कहते है , यह बेर के सदृश एक - सवा इंच लम्बा ओर गोलाकर खाकी रंग का पत्थर होता है

संगयहूद को आग मे तपा तपा कर ७ बार कुलथी के क्वाथ में बुझाने से शुद्ध हो जाता है

बेर पत्थर को गरम जल से धोकर कपड़े से पोंछ , सुखा , कपडछान चूरन करके खरल मे डालकर अर्क गुलाब या चन्दनादि अर्क मे तीन दिन तक मर्दन करे, छाया मे सुखाकर शीशी मे भर लें, केले के स्तम्ब के स्वरस या मूली के स्वरस की सात भावना देकर भी पिष्टी बना सकते है

दो रत्ती से चार रत्ती की मात्रा नारियल पानी से या अशमरी नाशक दवा के साथ दें

यह पिष्टी मूत्रल , पित्तशामक, वमनहर, अशमरी शूल हर, अशमरी को तोडकर मूत्रमार्ग से निकाल देती है

डां . ए. एस. चीमां
पंजाब

Thursday 1 January 2015

पौरुषग्रंथि का बढ़ना व सूजन (ENLARGEMENT OF PROSTATE GLAND AND ITS SWELLING)


परिचय :
पौरुषग्रंथि जब बिना किसी कारण के ही बढ़ जाती है तो वह पेशाब करने में परेशानी उत्पन्न कर देती है। पेशाब के लिये बार-बार जाना पड़ता है। मूत्राशय (वह स्थान जहां पेशाब एकत्रित होता है) पूरा खाली नहीं हो पाता। पेशाब जाने के बाद भी ऐसा लगता है जैसे अभी और पेशाब होगा। इस बढ़ी हुई ग्रंथि में जलन व दर्द नहीं होता। वैसे तो ये ज्यादातर 50 वर्ष से अधिक उम्र में ही होता है लेकिन कभी-कभी कम उम्र के लोगों को भी हो जाता है।
चिकित्सा :
1. सिनुआर : सिनुआर के पत्तो का रस 10 से 20 मिलीलीटर की मात्रा में सुबह-शाम खायें। साथ ही सिनुआर, करंज, नीम और धतूरे के पत्तों को पीसकर, हांडी में गरम कर, मूत्राशय पर लेप करें।
2. हुरहुर सफेद : सफेद फूलों वाली हुरहुर के पत्तों को पीसकर पौरुष ग्रंथि पर ऊपर से लेप करें।
3. गोरखमुण्डी : गोरखमुण्डी के पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ती) का रस 10 से 20 मिलीलीटर की मात्रा में खाने से गर्मी के रोग दूर हो जाते हैं।
4. गुग्गुल : गुग्गुल लगभग आधे से एक ग्राम सुबह-शाम गुड़ के साथ खाने से लाभ होता है।
5. मुनियारा : मुनियारा के जड़ का चूर्ण 3 से 6 ग्राम सुबह-शाम खाने से पौरुष ग्रंथि की सूजन दूर होती है।
6. नागदन्ती : 5 ग्राम नागदन्ती की जड़ की छाल को सिनुआर के पत्ते का रस और करंज के साथ सुबह-शाम खाने से लाभ होता है।
7. हुरहुर पीला : पीले हुरहुर के पत्तो को पीसकर नाभि के नीचे लगाने से या बांधने से लाभ होता है।
8. राई : राई को नाभि के नीचे पेडु पर पीसकर लेप करने से पौरुष ग्रंथि की सूजन दूर हो जाती है.
                                                                                           - Krishankumar Dawer

हर्बल कफ सिरप

मित्रों सर्दी के मौसम में प्रत्येक घर में किसी न किसी को खासी जुकाम और कफ की समस्या बनी रहती है स्थिति तब और ख़राब हो जाती है जब खांसी लगातार कई दिनों तक आती है और तरह तरह के cough सिरप पीने के बाद भी कोई रिलीफ नहीं मिलता है ... ऐसे कफ सिरप भी कई तरह की समस्याओं को जन्म देते है ..इस समस्या से बचने के लिए एक बहुत ही असरदार cough सिरप आप घर पर ही बना सकते है ...
सामग्री----- (1) पान के पत्ते का जूस एक कप 
(2)अदरक का जूस एक कप
(3)धागे वाली मिश्री पिसी हुइ दो कप
(4)शुद्ध शहद एक कप
(5)दालचीनी पाउडर चार चम्मच
विधि ----- पान के पत्तों का जूस, अदरक का जूस दालचीनी पाउडर, और मिश्री पाउडर एक बर्तन में लेकर हलकी आंच पर गरम करें ..और धीरे धीरे चलाते रहें ....कुछ देर में यह शहद जैसा गाढ़ा हो जायेगा ...अब आंच से उतार ले और गुनगुना रहने पर शहद मिला दें .....
आपका बेहद असरदार और किफायती cough सिरप तैयार है इसे किसी कांच के बर्तन में रख लें
ये सिरप तीन से छह महीने तक ख़राब नहीं होगा
मात्रा-- वयस्क 3 से 5 ml दिन में तीन से चार बार
बच्चे 1 ml से 3 ml तक दिन में तीन से चार बार
लाभ – यह सिरप बलगम वाली और सूखी खांसी दोनों पर सामान रूप से असर करेगा ... खासी की आयुर्वेदिक दवाए जो शहद के साथ ली जाती है वो भी इसके साथ ले सकते है .... ऐसे लोग जिन्हें अक्सर cough सिरप लेना पड़ता है इसका सेवन कर सकते हैं
यह प्रयोग पाचन शक्ति को भी अच्छा करता है और भूख भी ठीक से लगती है....
सावधानी --- बच्चों को बराबर मात्रा में गुनगुने पानी के साथ मिलाकर दें .. ऐसे लोग जिनकी प्रकृति गरम है वो भी बराबर मात्रा में गुनगुने पानी के साथ मिलाकर ही लें
मधुमेह के रोगी इसे न लें ...