Pages

Friday 9 January 2015

शराब पीने की आदत ( Habit of Drinking )

शराब पीने की आदत अगर किसी व्यक्ति को पड़ जाये तो वह न केवल उसका, बल्कि उसके परिवार का जीवन बरबाद कर देती है। यह एक बहुत बड़ी बुराई है जो शराबी मनुष्य के साथ-साथ परिवार समाज देश को भी खोखला कर रही है। इस बुराई से छुटकारा पाने के लिये होमियोपैथिक मे इसका उपचार इस प्रकार है।

1. एवेना सैटाइवा Q - यह दवा दस-दस बूँद की मात्रा में आधे कप पानी में मिलाकर प्रतिदिन चार बार लेनी चाहिये। इस दवा को तीन चार महिने लगातार दें।

2. सिलेनियम 30 - इसकी 3-3 बूँद दवा चौथाई कप पानी में मिलाकर दिन मे तीन बार ले या इसकी मीठी गोलियाँ बनवाकर 5-6 गोली दिन में तीन बार चूसे। इस दवा को तीन सप्ताह देकर बन्द कर दें।
दवा नंबर 1 व दवा नंबर 2 दोनो बारी बारी से लें ( अर्थात् पहले नंबर 1 दो घण्टे बाद नंबर 2)

3. सल्फर 200 - इस दवा की एक मात्रा यानि तीन बूँद दवा चौथाई कप पानी मे मिलाकर या होमियोपैथिक विक्रेता से गोलियाँ बनवाकर 5-6 गोली सुबह खाली पेट चूसें। इसे सप्ताह मे सिर्फ एक बार लें और 5-6 सप्ताह लें ।

No comments:

Post a Comment