Pages

Friday 9 January 2015

दन्त मंजन

आज हम आप सबको ऐसा दन्त मंजन बनाने की विधि दे रहे है दन्त में किसी भी पर्कार की शिकायत सहज ही आप स्वयं ठीक कर सकते है और आप अपने दाँतो को सुरक्षित रख सकते है ! यह एक ऐसा दन्त मंजन है जिसको बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर आयु का मनुष्य इस्तेमाल कर सकते है इसके गुणों का आप स्वयं एक दूसरे से बखान करोगे ये परीक्षित है मेरा भी खुद कई लोगों पर आजमाया हुआ नुस्खा है बहुत से लोगों ने स्याम इस दन्त मंजन की मुझसे तारीफ की है ठंडा या गर्म लगने पर ये दन्त मंजन काम करता है ,किसी भी पर्कार का गन्दा पानी मशुद्धों से बहार निकलने में ये दन्त मंजन चमतकार करता है .पायरिया को ये दन्त मंजन जड़ से समाप्त कर देता है ,अगर मशुढ़े कमजोर हो गए हो तो इस दन्त मंजन को  आजमाएं.

--१० ग्राम --बड़ी इलायची के बीज 
१० ग्राम -लवंग -----
१० ग्राम ---दाल चीनी 
१० ग्राम ---काली मिर्च --
 १० ग्राम नौशदर 
१० ग्राम भुनी हुयी फिटकरी --
३० ग्राम कला नमक न होने पर इसके जगह पर सफ़ेद या शिंदे नमक भी ले सकते हो 

इन सबको कूट पीस करले इसको और अच्छा करने के लिए माजूफल भी मिला सकते हो इससे इसकी क्वालिटी बढ़ जाएगी और अंत में कपूर की टिक्की पेश कर इसमें मिक्स करके छान कर एक सीसी जिसमे हवा प्रवेश न कर सके रख ले अगर किसी को दांत में ठंडा या गर्म लग रहा हो या फिर दांत में दर्द हो तो ३ बार से ६ बार दन्त मंजन करने से ठीक हो जायेगा.

No comments:

Post a Comment